Hindi, asked by shikhavandan, 7 months ago

कहानी लिखिए-शीर्षक "खजूर और सीढ़ियाँ​

Answers

Answered by gpskhanpur12291
4

Answer:

एक दिन राम नाम का लड़का रस्ते से जा रहा था | उसने देखा की रास्ते के दोनों तरफ खजूर के पेड़ लगे हैं पहले तो उसका मन ललचा गया लेकिन उसने यहां वहां देखा , उसे एक खजूर का बगीचा नजर आया वहां एक घर भी था वह समझ गया कि बगीचे का मालिक उसी घर में रहता है। राम बहुत ईमानदार लड़का था इसी वजह से उसने खजूर की चोरी करने का बिल्कुल नहीं सोचा। बगीचे का मालिक घर से बाहर निकला लेकिन राम की नजर उस पर नहीं पड़ी। बगीचे के मालिक ने देखा कि राम किस तरह खजूर के पेड़ों को देख रहा है लेकिन उन्हें चुराने की सोच भी नहीं रहा यहां तक की कोशिश भी नहीं कर रहा। बगीचे का मालिक समझ गया कि समाज में अभी भी कुछ इमानदार लोग हैं। वह राम के पास जाकर बोला "बच्चे तुम यहां क्या कर रहे हो?", राम ने जवाब दिया " अंकल मैं तेरे को देख रहा हूं" । बगीचे के मालिक ने पूछा क्या तुम इन्हें चुराने की कोशिश नहीं करोगे तो राम ने जवाब दिया कि नहीं अंकल मैं एक ईमानदार लड़का हूं और मुझे मेरी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है। बगीचे के मालिक ने खुशी में उसे एक सीढ़ी दी राम ने पूछा अंकल यह मेरे क्या काम आएगी,तो उस आदमी ने कहा कि बच्चे यह मेरा ही बगीचा है और मैं तुम्हारी ईमानदारी से बहुत खुश हूं इसीलिए तुम्हें यह सीडी दे रहा हूं इस पर चढ़कर तुम मेरे पेड़ों से खजूर तोड़ सकते हो । और अंत में ईमानदारी की जीत हुई।

Explanation:

आशा करती हूं मेरा उत्तर आपको अच्छा लगेगा इसीलिए आप मुझे ब्रेन लिस्ट बना दीजिए और फोलो कीजिए

Similar questions