कहानी लाख की चूड़ियों को 15 वाक्य में बताइए
Answers
Answered by
3
Answer:
लाक की चूड़ियाँ पाठ एक बदलू नाम के व्यक्ति व उसके व्यवसाय पर आधारित है। बदलू बहुत ही सुंदर लाक की चूड़ियां बनाता था। उसकी चिड़ियाँ आस पास के हर गाँव में पसंद की जाती थी। परंतु एक दिन उसका व्यवसाय ठप हो गया। इसका कारण थी कांच की चूड़ियाँ। जब से मशीनी कारीगरी शुरू हुई तब से पुराने कारीगर जो अपने हाथ से बेहतरीन कारीगरी करते थे का धंदा बंद हो गया। इस ठप काम के वजह से उनका रोज़गार बंद हो गया और जीवन के आवश्यक वस्तुओं के लिए भी पैसे न रहने लगे। इन मशीनी कारीगरी ने पुराने कारीगरों को बहुत नुकसान पहुँचाया। हम मशीन से चाहे कितने भी वस्तुऐं क्यों न बना ले परंतु यह वस्तुएँ कभी भी हाथ से बनाये हुए कारीगिरी की बराबरी नही कर सकते और यह ही सत्य है।
Explanation:
Similar questions