Hindi, asked by atikprince44, 3 days ago

कहानी लेखन : 4 निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 60 से 70 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए : नौका टूटना_ दोनो सागर में तूफान_ दोनों का एक ही तख्ते का लेना _तख्ता केवल एक का भार संभालने में समर्थ _'मेरी माँ का ध्यान रखो' इस सूचना के साथ अविवाहित मित्र का तख्ते को छोड़ देना _ दूसरे का बचना_ सीख।​

Answers

Answered by pkanwar07011985
2

ANSWER:

बहादुर लडका

एक बार की बात है। एक लड़का अपनी मां के साथ एक घर में

रहता है। उनका घर सागर के कुछ ही दूरी पर है और उस

सागर के पास एक और सागर था। एक बार उन दोनो सागर

मैं तूफान आ जाता हैं। उनका घर बह जाता हैं। वे एक

नौके मैं बैठ जाते है। उनका नौका टूट जाता हैं।वे दोनो

एक ही तख्ते पर बैठ जाते है। पर तख्ता केवल एक ही

भार उठा सकता था। उसने कहा मेरी मां का ध्यान रखना।

और वह कुद गया और उसकी मां बच गई।

Explanation:

सीख = दुनिया मे माता पिता से बढकर कोई नहीं।

Answered by tejashmesharam61
0

Answer:

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 60 से 70 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए : नौका टूटना_ दोनो सागर में तूफान_ दोनों का एक ही तख्ते का लेना _तख्ता केवल एक का भार संभालने में समर्थ _'मेरी माँ का ध्यान रखो' इस सूचना के साथ अविवाहित मित्र का तख्ते को छोड़ देना _ दूसरे का बचना_ सीख।

Similar questions