Hindi, asked by pragati8884, 7 months ago

कहानी लेखन :- चाहा..... मनुष्य.......छात्र .....छात्राएं ....पढ़ाई ...गांव.... राजू.... लाड ....प्यार.... बिगड़ना .....
खुदकुशी .....मकड़ी ....सीख.​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

please follow me and I will follow u back

Answered by Rameshjangid
0

कहानी लेखन :- राजू और उसकी मेहनत

एक गांव था l जहां राजू नाम का एक लड़का रहता था l वह बचपन से ही एक बड़ा व्यक्ति बनना चाहता था l वह अपनी मां और अपने छोटे भाई सुरेश के साथ वहां रहा करता था l गांव के सभी लोग उनसे ईर्ष्या किया करते थे क्योंकि उनके पिता ने बहुत सारे लोगों से कर्ज लिया था और उन्हें अभी तक नहीं चुकाया था l गरीब होने के कारण राजू स्कूल भी नहीं जा सकता था l वह रोज स्कूल के बाहर खड़े होकर छात्र-छात्राओं को आते जाते हुए देखा करता था l पूरे 1 साल तक उसने यह क्रम दोहराया और उसने कक्षा की खिड़कियों से छुप छुपकर देखकर पढ़ना शुरू किया और इस प्रकार उसने अपने प्रथम कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली l धीरे-धीरे राजू जब बड़ा हुआ तो वह एक होशियार, इमानदार और रईस व्यक्ति बन गया l वह बचपन से ही एक बड़ा व्यक्ति बनना चाहता था और गलत आदतों में पडकर नहीं बिगड़ना चाहता था l इसलिए उसने अपने छोटे भाई को भी यही सीख दी कि हमें हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए l कुछ समय बाद राजू की माता ने अपने पति से तंग आकर खुदकुशी कर ली lयह जानकार राजू बहुत दुखी हुआ और वह अपने पिता को सबक सिखाना चाहता था l इसलिए जब उसका अगला जन्म हुआ वह मकड़ी बनकर पैदा हुआ और कई तरीकों से उसने अपने पिता को सबक भी सिखाया l

सीख : इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें सीमित साधनों का उपयोग करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करती रहनी चाहिए साथ ही हमें किसी को तंग नहीं करना चाहिए सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए l

For more questions

https://brainly.in/question/12139819

https://brainly.in/question/18210706

#SPJ2

Similar questions