Hindi, asked by Rishabhpawar68, 7 months ago

कहानी लेखन
मुद्दे: चार चोर..... धन चुराकर जंगल
मे जाना... भूख लगना..... दो चोरो का
का मिठाई लाने.......
जाना मन में पाप.....
मिठाई मे जहर मिलाना....
जंगल के चोरों की नियत बिगड़ना...
कुएँ पर ले जाना... मिठाई खा.... परिणाम.

Answers

Answered by poojadaude1979
6

चार चोर के मन में रामदीन नामक गांव में चार चोर रहते थे। एक दिन वह चोरी के इरादे से गांव गए। उन्होंने धन की चोरी की और जंगल में निकल पड़े। जंगल में उन्हें धन का बंटवारा किया।

चारों चोरो को बड़ी भूख लगी थी। दो चोर बाजार से मिठाई लेने गए।दोनों चोरों के मन में पाप आय कि उन्हें मिठाई में जहर मिला दिया। जंगल में दो चोर थे,उनकी नियत बिगड़ गए उन्होंने हाथ धोने के बहाने से दूसरे दो चोरों को कुएं के पास ले गए और उन्हें कुएं में ढकेल दिया। जब वह दोनों चोर उन दोनों चोरों को धकेलने के बाद,वह दोनों चोर चोरी का हिसाब बराबर बांट लिया। बाद में उन्होंने मिठाई खाई और मिठाई खा कर उनकी भी मृत्यु हो गई और उन्होंने जितना धन चुराया था, वह सारा धन उनके असली मालिको के पास चला गया।

Similar questions