कहानी लेखन (निम्मलिखित मुर्दो के आधार पर लगभग ७० ते ८० शब्दो में कहानी लिखकर उसे
उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए।)
एक रिश्वतखोर द्वारपाल ----दरबार में प्रवेश करने के लिए रिश्वत लेना एक
चतुर कवि का आगमन द्वारपाल द्वारा आधे पुरस्कार की माँग
आश्वासन
दरबार में कवि का कवितापाठ राजा का खुश होना
"सौ कोड़े" कवि से द्वारपाल की रिश्वतखोरी का पता चलना
द्वारपाल को पचास कोड़े
कवि को पुरस्कार।
कवि का
"इनाम माँगो"
--
Answers
Answered by
0
Answer:
sorry
Explanation:
no idea sir.
please post next question.
Answered by
5
कहानी-लेखन।
Explanation:
चतुराई का महत्व।
- एक बार शाहजहांपुर नाम के राज्य का राजा शमशेर हुआ करता था। राजा अपने राज्य के लोगोंं की हमेशा मदद करता था।
- परंतु, उसके दरबार का द्वारपाल रिश्वतखोर था। दरबार में प्रवेश करने के लिए वह लोगोंं से रिश्वत मांगता था। लेकिन उसकी रिश्वतखोरी कभी पकड़ी नहीं जाती थी।
- एक दिन दरबार में एक चतुर कवि का आगमन हुआ। उसने द्वारपाल से प्रवेश करने की मांग की और उसे आश्वासन दिया कि राजा द्वारा मिलनेवाले पुरस्कार का आधा हिस्सा उसे मिलेगा।
- यह सुनकर द्वारपाल ने उसे दरबार में जाने दिया। कवी ने राजा के सामने कविता का पाठ किया, जिसे सुनकर राजा बेहद खुश हुआ।
- उसने कवी से मनचाहा इनाम मांगने के लिए कहा। उसने इनाम के रूप में सौ कोड़े मांगे, जिसके सुनकर सभी लोगों को आश्चर्य हुआ।
- कवि के पचास कोड़े पूरे होने पर द्वारपाल को दिए गए आश्वासन के अनुसार द्वारपाल को बचे हुए पचास कोड़े मिले।
- इस प्रसंग के बाद द्वारपाल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने रिश्वतखोरी करना बंद कर दिया।
- सीख: चतुराई से बड़े से बड़े काम को भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है।
Similar questions