Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

कहानी लेखन
निम्मलिखित शब्द के आधार पर कहानी लिखिये:-
स्त्री , अन्न , पत्थर ,चोरी , महात्मा न्यया​

Answers

Answered by RvChaudharY50
18

उतर :-

एक बार की बात है किसी गांव में एक स्त्री ने किसी के घर से अन्न चुराया क्योंकि माँगने पर भी उसे कुछ खाने को नहीं मिला था । वह चोरी करते हुए पकड़ी गई । लोगों ने उसे पत्थर मारने की सजा सुनाई l लोग उस पर पत्थर फेंकने लगे । वह अभागी माफी मांगती रही l उसी समय वहाँ से एक महात्मा गुजरे । उन्होंने जब यह देखा, तो इसका कारण पूछा । लोगों ने महात्मा को सारी घटना सुनाई l तब महात्मा ने लोगों से कहा कि इसे दंड अवश्य मिलना चाहिए, क्योंकि इसने पाप किया है । परंतु महात्मा ने कहा, पहला पत्थर, वह मारे, जिसने जीवन में कभी कोई पाप नहीं किया हो । यह सुनकर सब लोग एक दूसरे का मुँह देखने लगे क्योंकि वहां कोई ऐसा नहीं था, जिसने कोई न कोई पाप न किया हो । सब लोगों के हाथों से पत्थर गिर गए । सभी ने महात्मा से क्षमा माँगी और उस स्त्री को माफ कर दिया ।

सीख :- इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि सबसे बड़ा दंड अपराधी को क्षमा करना है ।

यह भी देखें :-

अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने

वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...

https://brainly.in/question/38656974

मानव शरीर में पेट का स्थान नीचे है हृदय का ऊपर और मस्तिष्क का सबसे उपरा पशुओं की तरह उसका पेट और मानस समानान्तर रेखा में...

https://brainly.in/question/38667606

..एक राजा- नई और सुन्दर वस्तुएँ एकत्र करने का शौक - देश-विदेश के रंगीन, मोहक मिट्टी के बीस फूलदान- एक नौकर

के हाथों एक फ...

https://brainly.in/question/37728820

Answered by Anonymous
0

Answer:

hi guys aapko aise he or sawalo ke jawab chahiye to mujhe follow kare.

Thanks guys

Similar questions