Hindi, asked by akansha4866, 10 months ago

कहानी लेखन
निम्नलिखित मुद्रो के आधार पर कहानी लेखन कीजिए
एक लड़का-मिठाई की दुकान के पास खड़ा होना
हलवाई का पूछना- क्या कर रहे हो-सुगधुले रहा हूँ-
लड़के का उत्तर-हलवाई का सुगंध के बदले पैसे
माँगना-लडके का रोना-लोगों का इकट्ठा होना
बुद्धिमान आदमी-अपनी जेब मे सिक्के खनखनाना
हलवाईसे पूछना-क्या आवाज सुनी हलवाई काहाँ
कहना-तव तुम्हे पैसे मिल गए --सीखा
-​

Answers

Answered by radhikashukla70
42

Explanation:

पुणे में एक गरीब लड़का रहता था। उसका नाम लक्ष्मण है। उसके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। उसे मिठाई का बहुत शौक था और उसे मिठाई बहुत पसंद भी थी। वह एक दिन हलवाई की दुकान पर खड़े रहकर मिठाई की सुगंध ले रहा था। जब हलवाई ने लक्ष्मण को देखा तो उससे कहा कि मिठाई सूंघने के भी पैसे देने पड़ेंगे। यो सुनकर लक्ष्मण रोने लगा। लक्ष्मण को रोता देखकर धीरे-धीरे भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से एक बुद्धिमान व्यक्ति ने जेब में सिक्के बजाएं और हलवाई से पूछा कि क्या तुमने आवाज सुनी हलवाई ने उत्तर दिया हां सुनी तुम्हें पैसे मिल गए बुद्धिमान व्यक्ति का जवाब। इसके बाद हलवाई शरम चुप हो गया। और हलवाई को समझ आ गया कि उसे इतना लालची नहीं होना चाहिए।

सीख: लालच बुरी बला है।

Answered by Rudrabhaliya
6

rudra Bhaliya is the scientific solution for this type and always supporting the process of finding a solution

Similar questions