Hindi, asked by komalj005, 8 months ago

कहानी-लेखन :
• निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखिए :
एक सुंदर वन - इंद्र का आगमन - वन का सौंदर्य देखना – सूखे पेड़ पर तोते को देखना - सवाल
पूछना - तोते का जवाब – इंद्र का वरदान – सीख।​

Answers

Answered by girishchoudhary995
93

Explanation:

please mark brainlist answer

Attachments:
Answered by purvi1410
93

Answer:

सच्चा मित्र अथवा कृतज्ञता

एक बहुत सुंदर वन था। उसमें फलों और फूलों से लदे हुए तरह-तरह के वृक्ष थे। उन वृक्षों पर कई तरह के पक्षी रहते थे।

एक दिन उस वन में इंद्र देवता आए। वन का सौंदर्य देखकर वे प्रसन्न हुए। घूमते-घूमते उन्होंने एक सूखा हुआ पेड़ देखा। उस पर एक दुखी तोता बैठा था। इंद्र ने तोते से ऐसे वृक्ष पर बैठने का कारण पूछा।तोते ने कहा, "एक समय यह वृक्ष फलों-फूलों से संपन्न था। इसने बरसों तक मुझे आश्रय दिया, मुझे मीठे फल खिलाए और आँधी-पानी सुरक्षा दी। अब बुरे दिनों में मैं इस वृक्ष का साथ कैसे छोड़ दूँ?

तोते का जवाब सुनकर इंद्र बहुत खुश हुए। उन्होंने सूखे पेड़ को फिर से हरा-भरा कर दिया। अब वह पेड़ फल-पुष्पों से लद गया। यह देखकर तोते की खुशी का ठिकाना न रहा।

सीख : मानव का आचरण कृतज्ञतापूर्ण होना चाहिए।

HOPE YOU LIKE MY ANSWER AND IT IS BENEFIT FOR YOU....

Similar questions