Hindi, asked by chaitanyathakare42, 11 months ago

कहानी लेखन -
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में कहानी लिखए.
अकाल, तलाव, जनसहयता, परिणाम​

Answers

Answered by ranyodhmour892
2

Answer:

1

(२) निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए। उसे उचित शीर्षक दिजिए।

गाँव में लड़कियाँ -सभी पड़ने में होशियार- गाँव में पानी का अभाव-

लड़कियों का घर के कामों में सहायता करना- बहुत दूर से पानी लाना-

पढ़ाई के लिए कम समय मिलना- लड़कियों का समस्या पर चर्चा करना-

समस्या सुलझाने का उपाय खोजना -गाँववालों की सहायता से प्रयोग करना-

सफलता पाना-शीर्षक

Answered by bhatiamona
8

             अकाल, तलाव, जनसहयता, परिणाम​ मुद्दों के आधार  पर कहानी

एक बार रामपुर  गांव में  बहुत बुरा हुआ ।मानो  गांव  को किसी बुरी आत्मा का श्राप लगा हो या किसी का पूरा प्रकोप।पूरे गांव मैं अकाल पड़ गया था ।सब तरफ हाहाकार मचा था ।न पीने को पानी था न अन्न ।लोगो ने अपनी इस स्थिति को देखते हुए गांव के लाला से मदद मांगी तोह उसने उन्हे पानी व अन्न प्रदान करवाया ।

लोगो को पास के तालाब से यूँ पानी मुहैया करवा लाला ने जो जनसहायता का काम किया|वह  वाकया ही कबीले तारीफ था । जैसे गाँव वालों को वह लाला भगवान के रूप में आए थे|

अगर सब एक दूसरे की  मदद करे तो कितना अच्छा होता। दुःख ऐसे ही भाग जाता है| लाला  के साथ भी ऐसा हुआ अच्छा काम का परिणाम लाला को लोग बहुत इज़्ज़त देने लगे ।धीरे-धीरे गाँव की हालत अच्छी होने लगी |

Similar questions