कहानी लेखन :
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिया
एक गाँव
पीने के पानी की समस्या - दूर-दूर से पानी लाना
- सभी लोग परेशान सभा का आयोजन - मिलकर श्रमदान का निर्णय दूसरे दिन से - केवल एक आदमी काम में जुटना - धीरे-धीरे एक-एक का आया - सारा गाँव श्रमदान में की सफाई - कीचड़, प्लास्टिक निकालना
पानी से भरना।
- गाँव के तालाब बरसात में तालाब का स्वच्छ
Answers
कहानी लेखन: एकता से सफलता
रामनगर गाँव में पीने की समस्या थी | दिन-प्रतिदिन यह समस्या बढ़ती ही जा रही था | समस्या का समाधान करने के लिए सभी परेशान लोगों ने एक सभा का आयोजन किया | सभी लोगों ने मिलकर सभा में श्रमदान का निर्णय लिया | अगले दिन सुबह एक आदमी पहल की और वह सफाई करने लग गया | धीरे-धीरे सभी लोग उसे देखकर आने लगे | सभी लोग एक साथ जुट कर सफाई करने लग गए |
सारे गाँव ने मिलकर श्रमदान किया और बहुत अच्छे सफाई की सारा कीचड़ , प्लास्टिक , सारा कूड़ा-कर्कट साफ किया | इसी तरह सारा तालाब साफ कर दिया | तालाब का सारा पानी पिने योग्य हो गया | सभी गाँव वाले खुश हो गए | सभी को इनकी सफलता का फल मिल गया | सभी लोग बहुत खुश थे | गाँव में अब पानी समस्या दूर हो गई |
सिख : कहानी से हमें सिख मिलती है कि हमें यदि हम एक साथ मिलकर काम करें तो हमें सफलता जरुर मिलती है |