कहानी लेखन
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक
दीजिए तथा सीख लिखिए।
एक चित्रकार - प्राकृतिक दृश्यों के चित्र बनाने का शौक- जंगल में जाना- शेर के सामने
आना- डर जाना-हिम्मत कर शेर से कहना- “आपका चित्र बना दूँ-चित्र बनाते रहना-
फिर कहना- “आगे का चित्र तैयार, अब उधर मुंह करके बैठ जाइए --- शेर का पीठ फेर
कर बैठना-चित्रकार का भाग जाना-- सीख |
Answers
Answer:
एक समय कि बात है । एक चित्रकार हुआ करता था जिसको प्राकृतिक दृश्यों के चित्र बनाने का शौक हुआ करता था।
एक दिन वह चित्रकार प्रकृति के सुंदर दृश्यों का आनंद लेने पास ही के जंगल मे जा पहुचा। वह अपने चित्र के लिए एक उचित जगह कि खोज मे शेर की गुफा के समीप जा पहुंचा जब तक चित्रकार को इस बात का पता चलता वह एक शेर के सामने जा पहुंचा था। अपने आपको वह शेर के सामने पाकर बहुत डर गया। क्योंकि शेर अपना मुँह खोले उसके सामने आ खड़ा हुआ था। शेर ने चित्रकार से बोला लगता है। कि आज ऊपरवाला मुझसे बड़ा खुश है जो खुद सशकार चलकर मेरे पास आया है। शेर की बात सुनकर चित्रकार ने कुछ सोचकर तथा हिम्मत कर के शेर से कहा कि शेर राजा आप तो जंगल के राजा है क्या आप मेरी एक अंतिम इच्छा पुरी कर सकते है। तब शेर ने उस चित्रकार से उसकी अंतिम इच्छा के बारे मे पुछा तब चित्रकार ने कहा मै एक चित्रकार हुँ तथा मैने कभी भी किसी शेर की चित्र नही बनाइ है। तो क्या मै आपका चित्र बनाना दूँ शेर ने चित्रकार कि बात मान ली तथा चित्रकार जुट गया चित्र बनाने मे कुछ पल बाद चित्रकार ने शेर से आग्रह करते हुए कहा कि शेर महाराज आगे का चित्र तैयार है। अब आप उधर मुंह करके बैठ जाइए ताकी मै पिछे का चित्र बना बना सकुं। शेर चित्रकार की बात मानते हुए अपना पिठ फेर कर बैठ गया। चित्रकार ने जैसे ही देखा कि शेर पिठ फिरा कर बैठ गया है तथा अब उसे शेर नही देख सकता चित्रकार आहिस्ते से वहाँ से भाग निकला।
सीख :- विकट परिस्थिती में भी हमे अपना धैर्य नही खोना चाहिए।
Answer:
pls mark me as brainlinist