Hindi, asked by santoshijain56, 5 months ago

कहानी लेखन:-
निम्नलिखित मुद्दो के आधार पर 70 से 80 शब्दों मे कहानी लिखकर उसे उचित शर्षिक दिजिए
तथा सीख लिखिए ।
चंचल बच्चा
पढ़ाई में दिलचस्पी न लेना परीक्षा में अनुत्तीर्ण होना
आत्महत्या करने
का विचार मन में आना जंगल में जाना बंदर के बच्चे को पेड़ पर चढते हुए देखना
गिरना फिर चढ़ना, फिर गिरना
अंत में पेड़ चढ़ना पढ़ाई करना सफल होना।
(5)​

Answers

Answered by singhdidar120
3

Explanation:

पढ़ाई में कमजोर बच्चों को जीवन में सफल धीरूभाई अंबानी, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार जीवन की कहानी स्कूल में सुनाई जाएगी। इनकी कहानी के माध्यम से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया जाएगा। मानसिक तनाव के कारण विद्यार्थियों के आत्महत्या के मामले को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर स्कूलों में एक नया प्रयोग शुरू किया है।

पढ़ाई में कमजोर बच्चे खराब परीक्षा परिणाम के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं। वहीं विद्यार्थियों ने पढ़ाई में कमजोर होने के कारण भविष्य में आगे कुछ नहीं कर पाने के डर के कारण आत्मघाती कदम उठाते हैं। इसे देखते हुए लोक शिक्षण मप्र भोपाल के आयुक्त नीरज दुबे ने स्कूलों में आदेश जारी छात्रों द्वारा मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या किए जाने संबंधी सामाजिक समस्या के समाधान के लिए शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रेरक कोटेशन लगाने के निर्देश दिए हैं।

hope it will be enough for you!!☺

Similar questions
Math, 2 months ago