Hindi, asked by rajibulshake657, 4 months ago

) कहानी लेखन:
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक
दीजिए:
(5
अवनिश नाम का लड़का
जन्मदिवस अलग ढंग से मनाने की जिद करना माँ के साथ बाजार जाना
मिठाइयाँ और खिलौने खरीदना - लौटते समय सिग्नल के पास उतरना- वहाँ खडे गरीब बच्चों में मिठाई
और खिलौने बाँटना उनके चेहरे की खुशियाँ देखकर खुश होना माँ को अभिमान होना।​

Answers

Answered by piyooshsingh180
4

एक जन्मदिन ऐसा भी

एक शहर में अवनीश नाम का लड़का रहता था। उसका जन्मदिन नजदीक था। वह इस बार अपने जन्मदिन को सबसे ज्यादा यादगार बनाना चाहता था। अपने जन्मदिन को एक अलग ढंग से बनाना चाहता था । उसने जन्मदिन की तैयारियां बड़े खुशी के साथ शुरू कर दी। एक दिन वह अपने मां के साथ मिठाईयां और खिलौने खरीदने बाजार गया। जब वह और उसकी मां सिग्नल के पास से उतर रहे थे तब अवनीश ने वहां खड़े गरीब बच्चों को देखा, उसे दया आ गई ‌‌। उसने ज्यादा न सोचते हुए सारी मिठाईयां और खिलौने उन बच्चों में बांट दिए। उन बच्चों के चेहरे पर अत्यंत खुशी थी। अवनीश के लिए यह जन्मदिन सबसे यादगार जन्मदिन था। वह उसे कभी नहीं भूल सकता था ।यह सब देख कर उसकी मां को अवनीश पर बहुत गर्व हुआ।

❤️ ko press kare....Rate this answer 5 star ...if it is really helpful for you.

Similar questions