Hindi, asked by prempagare8390, 3 months ago


कहानी-लेखन
• निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए
तथा सीख लिखिए :
किसी गाँव में अकाल - दयालु जमींदार द्वारा रोज लोगों को रोटियाँ बाँटना - एक बालिका
का छोटी रोटी लेना
-घर जाना रोटी तोडना -रोटी में सोने का सिक्का निकलना -लड़की का
जमींदार के पास जाना-सोने का सिक्का लौटाना
-इनाम पाना
शिक्षा।
-

Answers

Answered by ayushi766
26

Answer:

emandari

बहुत पहले एक गांव में अकाल पड़ गया था उस गांव के जमींदार बहुत ही दयालु थे जब गांव में अकाल पड़ा तो उस गांव के जमींदार जितने भी लोग जितने भी किसान थे उनको उनको रोटियां देने का एवं भोजन देने का काम करते थे वह बहुत ही दयालु एवं उसका में एक बहुत ही प्यारी बच्ची रहती थी उस बच्चे का नाम सुहाग था एक कतार में सारे गांव के लोग खड़े होकर रोटी एवं भोजन ले रहे थे तभी उस बच्ची का भी बारी आया उसकी हिस्से की रोटी लेने का जब वह बालिका वहां रोटी लेने गए तो वह डर शहर के सबसे छोटे रोटी लेती है तथा जल्दी घर भाग जाती है घर पहुंचते ही जब रोटी को तोड़ती है क्या देखती है कि रोटी के बीच में एक सोने का सिक्का छुपा होता है किसी देश के बहुत ज्यादा डर जाती है वापस उस जमींदार के पास जाती है जब वह उस जमींदार के पास पहुंची तो उसने बोला कि मैंने जब इस छोटी सी रोटी को थोड़ा तो मैंने देखा कि इसमें एक सोने का सिक्का है तो मैं आपके पास लौटाने चली आई यह देखकर जमींदार काफी खुश हो जाता है उस बच्ची की इमानदारी भी देखकर वह काफी खुश होता है और यह होता है कि एक तो यह बच्ची इतनी गरीब है फिर भी इसकी इमानदारी बहुत ही अच्छी है और वह जमींदार उस बच्ची को वह सोने का सिक्का दे देता है इस कहानी से हमें यह शिक्षा प्राप्त होती है कि ईमानदारी से हमें हमेशा ही कुछ अच्छा ही प्राप्त होता है धन्यवाद

Answered by kailashdhodi800
6

Answer:

- किसी क्षेत्र में अकाल - दयालु जमींदार - लागोंको रोटियाँ बाँटना : जानबुझकर एक छोटी रोटी बनवाना - किसी का छोटी रोटी न लेना . बालिका का छोटी रोटी लेना - घर जाकर तोड़ना - रोटी में सोना - - - माँ- बाप का लौटाने जाना- जमींदार का इनाम पाना सीखों -

Similar questions