Hindi, asked by suhanimeshram24, 3 months ago

कहानी लेखन।
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख
लिखिए।
राजा - एक ही लड़की - चिंता - लड़की का ब्याह - बुद्धिमान युवक की तलाश - परीक्षा की शर्त - शादी की सामग्री
बिना पैसे खरीदे व बिना कोई देखे - चोरी करके लाना - एक युवक दो दिन तक परीक्षा भवन में बैठना - अंतर्मन तो
देखता है - कारण बताना - राजा का प्रसन्न हो जाना - सीख।​

Answers

Answered by bhatiamona
17

कहानी लेखन।

राजा की एक ही लड़की थी। उसको लड़की की शादी की बहुत चिंता रहती थी ।  राजा ने लड़की का व्याह की घोषणा की कि एक बुद्धिमान युवक की तलाश है । व्याह के लिए एक परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की शर्त है कि शादी की सामाग्री बिना पैसे खरीदे व बिना कोई देखे लनी होगी। सब लोग परेशान हो गए कि ऐसा कैसा हो सकता है बिना पैसा के तो दुनिया में कुछ भी नहीं मिलता। एक व्यक्ति के इसका भी समाधान ढूंढ लिया ।

        वह सारा सामना चोरी करके ले आया । चोरी रात को हुयी तो किसी ने देखा भी नहीं था । उस युवक को दो दिन तक परीक्षा भवन में बैठाया । राजा उस व्यक्ति के अंतर्मन तो देखता है पर व्याह का निर्णय नहीं ले पा रहा था । अत: उस व्यक्ति से ऐसा करने का कारण बताने को कहा । उस व्यक्ति के पूरी कहानी बताई कि वह पड़ोसी देश का राज कुमार है तथा राजा की शर्त को पूरा करना के लिए ऐसा किया।  यह सुन कर राजा  प्रसन्न हो गया।  

सीख: जहां चाह वहाँ राह ।

Answered by romasuralkar669
9

काही सलो पाहिले के बात है | एक गावं मे एक राजा रहा करता था | वह राजा अकसर मी बेटी के ब्यह की चिंता मे डूबा रहता था | एक दिन राजा ने अपनी बेटी कि ब्याह की घोषणा की और घोषणा मे यह कहा की राजा की लडकी के लिए एक बुद्धिमान युवक की तलाश है | राजमहल मे लडको की भिड लग गई | तभी राजाने जाहिर किया की वह व्याह के लिए परीक्षा लेना चाहता है और परीक्षा की शर्त ये है की जो ने शादी सामग्री पैसे दिले बिना बिना कोई देखे विवाह की सामग्री लगेगा उसके साथ वह आपनी बेटी का व्यह करवा देगा |

काही सलो पाहिले के बात है | एक गावं मे एक राजा रहा करता था | वह राजा अकसर मी बेटी के ब्यह की चिंता मे डूबा रहता था | एक दिन राजा ने अपनी बेटी कि ब्याह की घोषणा की और घोषणा मे यह कहा की राजा की लडकी के लिए एक बुद्धिमान युवक की तलाश है | राजमहल मे लडको की भिड लग गई | तभी राजाने जाहिर किया की वह व्याह के लिए परीक्षा लेना चाहता है और परीक्षा की शर्त ये है की जो ने शादी सामग्री पैसे दिले बिना बिना कोई देखे विवाह की सामग्री लगेगा उसके साथ वह आपनी बेटी का व्यह करवा देगा | सब लोग परेशान हो गये | बिना पैसे के इस दुनिया मे कुछ नही मिलता तो सामग्री कैसे मिलेगी | ऊन सब भिड मे से एक व्यक्ती ने इसका भी हल निकाल लिहा | वह सारा सामान चोरी करके ले आया और उसने चोरी रात को किस लिये किसी ने उसे चोरी करते हुए नही देखा | राजा ने उस युवक ले दो दिन तक परीक्षा भवन मे बिठाया | राजा ने उस युवक से कारण पूछा उस युवक ने राजा को पुरी कहाणी बताई की वह पडोसी देश का राजकुमार है तथा राजा की शर्त को पुरा करणे के लिये उसने एसा किया था | उसकी कहाणी सुनकर राजा बहुत प्रसन्न हो गया | राजा ने अपनी लाडकी का ब्याह पाडोसी देश के राजकुमार के साथ करवा दिया |

सीख :- जहा हा वहा रहा ....

I hope you will like it ....

Thank you ....

☺️☺️☺️☺️

Similar questions