कहानी लेखन
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख
लिखिए।
दो गहरे मित्र---मच्छीमारी करना----समुद्र में जाना ----तूफान का आना---नाव का पानी में उलटना----
तख्त का सहारा लेना-----तख्ता एक का भार सँभालने में समथै----अविवाहित मित्र का दूसरे मित्र से
अपनी माँ की देखभाल करने का आश्वासन लेना - तख्ता छोड़ना - दूसरे का बच जाना।
2) विज्ञापन-लेखन
Answers
Answer:
एक दिन सुबह-सुबह दो मित्र समुद्र में नौका-विहार करने निकले। वे शांत समुद्र में नाव खेते और गपशप करते हुए जा रहे थे। देखते-ही-देखते वे किनारे से बहुत दूर गहरे समुद्र में जा पहुँचे।
तभी एकाएक आसमान में काले-काले बादल घिर आए। तूफानी हवाएँ चलने लगीं। समुद्र में ऊँची-ऊँची लहरें उठने लगीं। उनकी नाव लहरों के साथ हिचकोले खाने लगी। अब मृत्यु उनकी आँखों के सामने नाचने लगी। इतने में सौभाग्य से उन्हें पास ही तैरता हुआ लकड़ी का एक पल्ला दिखाई पड़ा। डूबतों को जैसे तिनके का सहारा मिल गया। दोनों मित्रों ने झटपट नाव से छलाँग लगाई और तैरते-तैरते उस पल्ले को पकड़ लिया। पर पल्ला बहुत ही हल्का था। वह दोनों का भार वहन नहीं कर सकता था।
तब एक मित्र ने दूसरे मित्र से कहा,"देखो भाई, तुम शादीशुदा हो। तुम्हारी पत्नी है, बच्चे हैं। उनके लिए तुम्हारा जिंदा रहना ज्यादा जरूरी है। मैं ठहरा अकेला। इसलिए मैं मर भी गया, तो कोई हर्ज नहीं!"
शादीशुदा मित्र ने जवाब दिया, "नही भाई, तुम्हारी माँ है, बहन है! अगर तुम मर गए, तो उनकी देखरेख कौन करेगा?"
"उनकी देखरेख का जिम्मा अब मैं तुम पर डालकर जा रहा हूँ।" कहते हुए पहले मित्र ने पल्ला छोड़ दिया। वह समुद्र में डूबकर मर गया।
शादीशुदा युवक पल्ले के सहारे तैरते-तैरते किसी तरह किनारे आ लगा। उसकी जान बच गई। वह सकुशल घर पहुँच गया। उसने अपने दिवंगत दोस्त की माँ और बहन की जिंदगी भर परवरिश की।
शिक्षा -सच्चे मित्र एक दूसरे के सुख दुख मे सहभागी होते है।