कहानी-लेखन :
• निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए। कहानी मे मिलने वाली सीख लिखिए : रमेश - देर से घर आना-पिता द्वारा पूछताछ - मौन-दूसरे दिन-रेल कर्मचारियों का उसके घर आना- रमेश का सम्मान-पिता मौन - रमेश का बताना - रेल दुर्घटना का टलना |
if u answer correctly I will mark u as a brainliest
Answers
Answer:
Hope it's help you!
Explanation:
एक मुट्ठी छाँव' कहानी का एक पात्र सूरजमल, राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहने वाला एक मजदूर है, जो मिस्त्री का काम करता है। उसकी पत्नी अस्पताल में है, जिसका ऑपरेशन हुआ है। पत्नी के इलाज के लिए उसने अपनी जमीन तक रहन रख दी है। अपने साले से रकम भी उधार ली है। अपने तीन बच्चों को वह किसी के भरोसे छोड़ना नहीं चाहता है। जिस रिश्तेदार के यहाँ ठहरा था, उसने भी अब उसे रखने से इनकार कर दिया है। खुद तकलीफ में रहकर उसने यथासंभव बच्चों को तकलीफ नहीं होने दी है। इसीलिए उसके बच्चे कुपोषण के शिकार नहीं है। अब उसके पास कुछ भी पैसे नहीं बचे। कल की चिंता ने उसे मजदूरी ढूँढने के लिए विवश कर दिया है
'एक मुट्ठी छाँव' कहानी के दूसरे पात्र 'बाऊजी', साधारणत: एक तटस्थ बुद्धि के व्यक्ति हैं, परन्तु सूरजमल की व्यथा जानकर और महसूस करके उनका हृदय पिघल जाता है। वे उसे आधे दिन की मजदूरी देने के बदले अपने यहाँ छोटे-मोटे काम करवाने की बात कहकर पाँच सौ रुपए पेशगी के रूप में देते हैं। उनकी पत्नी तो सूरजमल के बच्चों की माँ ही बन जाती है। इस प्रकार यह कहानी मानवीय संवेदनशीलता का सुंदर परिचय कराती है
Answer:
शीर्षक: देर से घर आने की सीख
Explanation:
शीर्षक: देर से घर आने की सीख
एक दिन रमेश देर से घर आ गया। उसके पिता ने उससे पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। दूसरे दिन, रेल कर्मचारियों ने उसके घर आने के लिए पुलिस को बुलाया था। जब उसके पिता ने इसका पता लगाया तो वह रमेश का सम्मान करने के लिए उसका अभिनंदन करते हुए उसे माफ कर दिया।
रमेश ने अपने देर से घर आने का कारण बताया कि वह रेल दुर्घटना के कारण फंस गया था जिससे वह देर से घर आया था। इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने कामों को समय पर करने की आवश्यकता होती है। हमें अपने कामों के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए ताकि हम अपने कामों को समय पर पूरा कर सकें और अन्य लोगों को अपने कामों के साथ कोई समस्या न हो।
View more questions कहानी-लेखन :
https://brainly.in/question/20370254
#SPJ2