Hindi, asked by pknoobn, 19 days ago

कहानी लेखन
• निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए |कहानी में मिलने वाली सीख लिखिए
मुद्दे : बाढ़ आना - घरों का एवं परिसर का नुकसान होना- विद्यार्थियों का इकट्ठा होना - योजना बनाना -- परिसर स्वच्छ करना - पुरस्कृत होना।​

Answers

Answered by xxrecorderbg
3

Answer:

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए : किसी गाँव में अकाल दयालु जमींदार द्वारा रोज लोगों को रोटियाँ बाँटना - एक बालिका का छोटी रोटी लेना - घर जाना रोटी तोड़ना – रोटी में सोने का सिक्का निकलना - लड़की का जमींदार के पास जाना सोने का सिक्का लौटाना

Answered by vikasbarman272
0

कहानी लेखन : विद्यार्थियों की बुद्धि

बिहार के गोपालगंज में देवरा नाम का एक गांव था। जहाँ एक बार भीषण बाढ़ आ गयी । गांव का अधिकांश हिस्सा निचले भूभाग पर बसा हुआ था । बाढ़ के परिणामस्वरूप पूरे गांव में तबाही फैल गयी । अधिकांश घर जल मगन हो गए । गरीब लोगों का घर, कीमती सामान रातो रात पानी में डूब गया । चारो ओर चीख पुकार होने लगी । सभी हताश हो गए और सरकार से मदद की गुहार करने लगे । उसी गाँव के स्कूल में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों ने अपनी सुझबुझ से लोगो की मदद करने की बड़ी कारगर योजना बनाई । विद्यार्थियों ने अपने सभी मित्रों को इकट्ठा किया और बाढ़ के पानी के निकासी की व्यवस्था की । इसके बाद उन्होंने अस्त व्यस्त घर मे आवश्यक वस्तुओं को इकट्ठा करके उस घर के मालिक को दे दिया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ के परिणामस्वरूप फैली गंदगी की सफाई भी की । उनका यह कारनामा गांव के सरपंच को पता चली । बाद में उन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

For more questions

https://brainly.in/question/759128

https://brainly.in/question/8159053

#SPJ3

Similar questions