Hindi, asked by sureshcavhansureshca, 19 days ago

कहानी लेखन

निम्नलिखित शब्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लेखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए

मिठाई-खूशबू-पैसे की आवाज.​

Answers

Answered by aryan999995
9

Answer:

एक बार एक किसान था। वह खेतों में काम अपने घर वापस लौट रहा था। घर लौटते समय रास्ते में एक हलवाई की दुकान पड़ी। किसान से उस दिन काफी ज्यादा काम किया था और उसे बहुत ज्यादा भूख लगी थी। जब वो हलवाई की दुकान के पास से गुजरा तो उसे मिठाईयों की खुशबू आई। खुशबू के चलते वह खुद को रोक नहीं पाया लेकिन उसके पास उस दिन पैसे ज्यादा नहीं थे। तो वह मिठाई खरीद भी नहीं सकता था। ऐसे में वह कुछ देर हलवाई की दुकान के पास ही खड़ा रहा और मिठाइयों की सुगंध का आनंद लेने लगा।

किसान कुछ देर वहीं खड़ा था। उसे हलवाई ने देख लिया और उससे उसकी खुशी देखी नहीं गई। वह किसान के पास गया और बोला, पैसे निकालो। किसान यह सुनकर हैरान हो गया। उसने कहा कि उसने तो मिठाई खरीदी ही नहीं तो पैसे किस बात के। इस पर हलवाई ने कहा कि तो क्या हुआ कि तुमने मिठाई नहीं ली लेकिन मिठाई की खुशबू का आनंद तो ले रहे हो न। हलवाई ने कहा कि मिठाई की खुशबू लेना भी मिठाई खाने के बराबर ही है। ऐसे में तुम्हें पैसे देने होंगे। किसान यह सुनकर कुछ घबरा गया। लेकिन फिर उसने सोचा और थोड़ी सूझबूझ दिखाते हुए उसने अपनी जेब से कुछ सिक्के निकाले। ... तब किसान ने कहा कि जैसे मिठाई की खुशबू का आनंद लेने मिठाई खाने के बराबर ही है, वैसे ही सिक्कों की खनक सुनना भी पैसे लेने के बराबर ही है।

Similar questions