Hindi, asked by deepikabhatia0794, 4 days ago

• कहानी लेखन से भावभिव्यक्ति में प्रवीणता आती है। इसलिए निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करते हुए आग एक रोचक कहानी लिखें नदी लड़का, जंगल, आदमी, पहाड़, विद्यालय, हिरण, मास्टर जी, रात, सपना, वापस, आंख । -
who will give right answer will be rewarded as brainliest and thanks and who will give wrong answer will be reported​

Answers

Answered by AyeshaSahani
1

एक बार की बात है पहाड़ के ऊपर जंगल के बीजों से गुजरते हुए एक गांव है तथा उसका मुंह में एक आदमी रहता था उसको एक लड़का था धीरे-धीरे वह लड़का बड़ा होता गया और उस आदमी ने उसे विद्यालय में भर्ती करवाने की ढाणी लेकिन वह लड़का कभी भी विद्यालय जाना नहीं चाहता था एक बार विद्यालय में जाते हुए उसने जंगल में एक हिरण को देखा के पीछे भागते भागते शाम हो गई लेकिन वह वापस नहीं आया उस दिन उसका पहला दिन था जब वह लड़का स्कूल नहीं आया तो हेड मास्टर जी ने उसके पिताजी ने उस आदमी को बुलाकर कहा कि तुम्हारे बेटे का आज स्कूल में पहला दिन था लेकिन वह नहीं आया इसलिए उसे स्कूल से बाहर कर दिया जा रहा है इस बात पे उससे बहुत ही दुख हुआ तो उस वक्त वह अपने बेटे को ढूंढने जंगल में जाता है और बेटे को सोते हैं पता है जब वह उसके बेटे को उठाकर लेकर आता है तो उसका बेटा उसे कहते हैं कि पापा मुझे बहुत जोर से भूख लगी और जंगल में कहां से फल लाओ यह पता नहीं था इसीलिए इस पेड़ पर कुछ फल से मैं सोचा इन्हें ही खा लूं तो खाने के बाद मुझे बहुत जोर की नींद आए और मैं हंस हो गया मुझे एक बहुत भयानक ही सपना आया और मैं डर गया और अपनी आंखें खोला तो आपको देखा तो उसके पिताजी ने उससे कहा कि बेटा तू आज विद्यालय नहीं गया और आज तेरा प्रथम दिन था और हनुमान जी ने मुझे बुलाकर तुझे विद्यालय से निकलवा दिया है बेटा बहुत ही दुखी हुआ और अपने पिता से कहा पापा मैं आज के बाद और कभी ऐसा बदमाशी नहीं करूंगा आप मुझे और एक विद्यालय में भर्ती करवा दीजिए वहां पर मन लगाकर पढ़ाई करूंगा और बड़ा होकर एक अच्छा इंसान बनेगा।

Explanation:

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई चीज नहीं होती बिना पढ़ाई के इंसान कुछ भी नहीं कर सकता

बोलना सीखना यह भी एक पढ़ाई का ही अंश है एक इंसान को कुछ बोलने के लिए अक्षरों को जाने की जरूरत पड़ती है अगर वह अक्षरों को जाना चाहेगा तो उसे पढ़ाई कहा जाएगा इसीलिए हर इंसान अपनी जिंदगी में थोड़ी बहुत पढ़ाई क्या है।

Similar questions