४) कहानी लेखन । (सीख और कहानी का नाम लिखिए ।)
गाँव के बाहर रास्ते में एक पत्थर
लोगों को उससे
टकराना
किसी का उसे न हटाना
भला बुरा बहते आगे बढना
एक गाँव
एक किसान का आना
पत्थर हटाकर दूर रखना
पत्थर के
नीचे रूपयों की थैली
चिट्ठी
'पत्थर हटाने का इनाम'
Answers
Answer:
It means there was one farmer how helped people by shifting the stone and later when he then his work he get some reward
किसान की अच्छाई का इनाम
एक राजा अपने गांव वालों की अच्छाई देखने के लिए गाँव के बाहर रास्ते में के पत्थर रख देता है और उसके नीचे एक चिट्ठी और रुपयों की थैली रख देता है। कई लोग वहां आते है उससे टकराते है, कई गिर भी जाते है, परंतु कोई भी उसे रास्ते से नहीं हटाता और रास्ते पर पत्थर छोड़ने वाले को भला बुरा कहते आगे बढ जाता है, राजा यह देखकर निराश हो जाता है।
फिर वह एक औरतों के झुंड को देखकर सोचता है कि वे उसे रास्ते से हटा देंगे परंतु वह फिर एक बार निराश हो जाता है जब वह देखता है की उस झुंड में से एक औरत पत्थर से टकराती है और टकराकर गिर जाती है व उसके मटके का पानी भी गिर जाता है परंतु उस झुंड में से किसी ने भी पत्थर नही उठाया और वह सभी भी उल्टा सीधा कह कर निकल गईं।
इसी प्रकार कई लोग आए और भला बुरा कहकर निकल गए।
फिर एक किसान आता है और इस पत्थर को देखकर उसे हटाता है और फिर उस थैली और चिट्ठी को देखकर चौंक जाता है, फिर वह चिट्ठी देखकर खुश हो जाता है जिसपर लिखा होता है "पत्थर हटाने का इनाम" ।
सीख - हमें हमेशा अच्छाई के रास्ते पर चलना चाहिए।