कहानी-लेखन :
- सवाल
• निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखिए :
एक सुंदर वन – इंद्र का आगमन - वन का सौंदर्य देखना – सूखे पेड़ पर तोते को देखना
| पूछना - तोते का जवाब – इंद्र का वरदान – सीख ।
Answers
बहुत समय पहले की बात है। एक बार इंद्रदेव धरती के भ्रमण पर आए थे। ब्राह्मण करते समय उनकी नजर एक बहुत ही सुंदर वन पर पड़ती है। वन की सुंदरता को देख इंद्रदेव स्तब्ध रह जाते हैं। ऐसा रमणीय दृश्य तो उनके स्वर्ग लोक में भी नहीं था। चारों तरफ संबंधित फूल खिले थे। हरे भरे पेड़ और झरने से बहता पानी उसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था।
तभी अचानक इंद्र की नजर एक सूखे पेड़ पर बैठे तोते के ऊपर पड़ी। इंद्रदेव ने पूछा कि यहां चारों और ऐसा सुंदर वातावरण है लेकिन तुम सूखे पेड़ पर क्यों बैठे हो?
तोते ने जवाब दिया, इंद्रदेव, मुझे एक ऋषि ने श्राप दिया है यदि मैं इन हरे-भरे पेड़ों पर बैठा तो तुरंत ही भस्म हो जाऊंगा। कृपया आप मुझे श्राप से मुक्त कीजिए।
इंद्र ने तोते को श्राप मुक्त होने का वरदान दिया।
शिक्षा हमें हर अवस्था में धैर्य धारण करना चाहिए।
Answer:
thank you so much for given me this answer