Hindi, asked by hitheshvarma6046, 11 months ago

३) कहानी लेखन :-दिए गए शब्दों की सहायता से कहानी लेखन कीजिए। उसे उचित शीर्षक देकर प्राप्त होने वाली सीख भी लिखिए ...अकाल, तालाब, जनसहायता, परिणाम​

Answers

Answered by coolthakursaini36
257

अकाल, तालाब, जनसहायता, परिणाम शब्दों पर आधारित कहानी

पुराने समय में अनिरुद्ध नाम का राजा था वह परोपकारी व प्रजा भक्त था| सभी उसके राज सुखी और समृद्ध थे| एक बार उसके राज्य में आकाल पड़ा कई सालों तक आकाश से पानी की एक बूंद भी नहीं गिरी| उस राज्य की पूरी धरती सूख गई| पानी के स्त्रोत भी सूख गए| राज भण्डार में जो अन्न था वो सारा लोगों में बाँट दिया था अब राज भण्डार भी खाली था| पानी पीने के लिए एक तालाब बचा था| उस तालाब से ही सारे राज्य के लोग पानी पीते थे| अब उस तालाब का पानी भी खत्म होने लगा था|

उस तालाब से पानी का अंतिम लोटा राजा का सैनिक राजा के लिए ले आया| राजा पिछले एक दिन से प्यासे थे| जैसे ही वो पानी पीने लगे तो एक छोटा बच्चा जो बहुत प्यासा था उसने राजा से पानी मांग लिया| राजा ने आधा पानी उस बच्चे को दे दिया| पुन: वो पानी पीने को तैयार हुए तो सामने देखा कि एक गाय पानी के विना तड़फ रही है राजा ने वो पानी गाय के मुंह में डाल दिया|

अब लोटे में मात्र पानी की पाँच-छ: बूंदें ही शेष बची थी जैसे वो उसे अपने मुंह में डालने लगे तो तभी एक बूढ़ी औरत राजा से पानी माँगने लगी राजा ने अपने इष्टदेव का स्मरण किया और शेष पानी की बूंदें उस बूढ़ी औरत को दे दी| तभी अचानक आकाश में बिजली चमकी और देखते ही देखते आकाश बादलों से भार गया और वारिश होने लगी| सभी लोग प्रसन्न हो गए|

शिक्षा -> जो दूसरों की सहायता करता है ईश्वर उसकी सहायता स्वयं करते हैं|

Answered by spdarji1980
67

Answer:

कहानी लेखन :-दिए गए शब्दों की सहायता से कहानी लेखन कीजिए। उसे उचित शीर्षक देकर प्राप्त होने वाली सीख भी लिखिए ...अकाल, तालाब, जनसहायता, परिणाम

Attachments:
Similar questions