Hindi, asked by joytimule5, 10 months ago

कहानी लिखने वाले क्या कहते है​

Answers

Answered by shishir303
2

➲ कहानी लिखने वाले के ‘कहानीकार’ या ‘कथाकार’ कहते हैं।

➤ कहानी गद्य की एक विधा होती है, जो सबसे लोकप्रिय विधा मानी जाती है। कहानी के माध्यम से कहानीकार अथवा कथाकार किसी सच्ची अथवा काल्पनिक घटना को संवाद एवं घटनाक्रमों के माध्यम से इस तरह प्रस्तुत करता है कि पढ़ने और सुनने वाला उसमें रस लेने लगता है और वह उस कहानी में डूब जाता है। कहानी में मनोरंजन तत्व की प्रधानता होती है, जिसके कारण पढ़ने या सुनने अथाव दृश्य माध्यम से देखने वाले का मनोरंजन हो जाता है।

कहानी गद्य की सबसे लोकप्रिय विधा होती है, जिसका अस्तित्व बेहद प्राचीन है। मुद्रण माध्यम के अनेक साधन जैसे पत्र-पत्रिकाएं, पुस्तकों में कहानी एक लोकप्रिय साधन है। दृश्य माध्यम की अनेक  विधाएं जैसे फिल्म, धारावाहिक, नाटक, रंगमंज आदि का मूल आधार कहानी ही होती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions