कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति-विषयक मूल्य उभरकर आए हैं ?
NCERT Class 9th: क्षितिज भाग- 1 हिंदी पाठ 1 - दो बैलों की कथा
Answers
Answered by
367
दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।
दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
★ AhseFurieux ★
दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
★ AhseFurieux ★
Attachments:
Answered by
13
कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति-विषयक मूल्य उभरकर आए हैं ?
दो बैलों की कथा के माध्यम से निम्नलिखित नीति मूल विषयक मूल्य सामने उभर कर आए हैं :
- यह कहानी हमें यह सिखाती है कि संकट-विपत्ति के समय हमेशा मित्रों को साथ रहना चाहिए और एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।
- यह कहानी हमें अपनी आजादी के प्रति सजग और संघर्षशील लेने के लिए प्रेरित करती है, जिस तरह हीरा और मोती ने अपने आजादी के लिए निरंतर संघर्ष किया।
- यह कहानी हमें यह भी सिखाती है कि किसी भी तरह को अत्याचार को सहना नही चाहिये। हीरा और मोती ने झूरी के साले द्वारा किये गये अत्याचारों को नही सहा और उसका प्रतिकार किया।
Similar questions