Hindi, asked by himanshubeniwal111, 9 months ago

कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से विषय मुनव्वर आए हैं ​

Answers

Answered by vipulpandey176
1

Explanation:

आ बैल मुझे मार

aap mujhe maar

Answered by svaishnavivas
3

Answer:

इस कहानी के माध्यम से लेखक ने किसानों और पशुओं के भावात्मक संबंधों का वर्णन किया है। हीरा और मोती नामक बैल अपने स्वामी झूरी से बहुत प्यार करते हैं तथा जी जान से उसके सभी काम करते हैं परंतु झूरी के साले गया के घर जाना उन्हें अच्छा नहीं लगता। यहां तक कि वहां जाकर चारा भी नहीं खाते और रात होने पर रस्सी तोड़कर वापस झूरी के घर आ जाते हैं। उन्हें फिर गया के घर आना पड़ता है तो इसे ही अपनी भाग्य मानकर कहते हैं कि बैल का जन्म लिया है तो मार से कहां तक बचना? वे अपनी जाति के धर्म को निभाते हैं तथा बदले में मनुष्यों को नहीं मारते। कांजीहौस में मित्रता निभाते हैं तथा मिलकर सांड का मुकाबला करते हैं। दढि़यल द्वारा खरीदे जाने के बाद अपने घर का रास्ता पहचान कर झूरी के घर आ जाते हैं और अपने स्वामी भक्ति का परिचय देते हैं।

Similar questions