कहानी में एक समृद्ध परिवार के उद्यमी बच्चों का चित्रण है। आपके अनुमान से उनकी आदत क्यों बिगड़ी होंगी? उन्हें ठीक ढंग से रहने के लिए आप क्या क्या सुझाव देना चाहेंगे?
Answers
कहानी में समृद्ध परिवार के उद्यमी बच्चों का चित्रण बड़े ही रोचक तरीके से किया गया है। मेरे ख्याल में उनकी आदत बदलने का सारा श्रेय घर के बड़े बूढ़े लोगों को जाता है। बच्चे बच्चे कहकर वे उन्हें कोई काम नहीं करने देते। काम न करना ही उनमें आलस्य की आदत को बढ़ा देता है। यह आदत बाद में उन्हें कमजोर बना देती है। घर के बड़े लोग बच्चों के हर काम के लिए उनके सामने नौकर प्रस्तुत कर देते हैं। हर कार्य नौकरों से करवाने के कारण वे खुद कुछ नहीं करते और उनकी आदतें हमेशा के लिए बिगड़ जाती हैं।
आलसी और कामचोर बच्चों को यह राय देते हुए मैं यही कहना चाहूंगी कि कम से कम उन्हें अपने खुद के काम स्वयं कर लेनी चाहिए ताकि उनके अंदर आलस्य की आदत का जन्म न हो। उन्हें अपने घर के छोटे-छोटे कामों में दिलचस्पी दिखानी चाहिए। घर के बड़े बूढ़े लोगों को अपने हाथों से चाय, पानी और दवाई देनी चाहिए। उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए। बाहरी और आंतरिक वातावरण में संतुलन स्थापित कर मेलजोल और भाईचारे की भावना का विकास करना चाहिए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
ANSWER:
मेरे अनुमान में समृद्ध परिवार के बच्चों की आदत इसलिए बिगड़ी होगी क्योंकि-
(क) बचपन से इन बच्चों को ऐसा महौल दिया होगा जहां हर काम नौकर करते हैं।
(ख) बच्चों के माता पिता भी खुद काम नहीं करते होंगे|
(ग) बचपन से बच्चों को नौकरों के भरोसे छोड़ा गया होगा|
(घ) बच्चों को कभी श्रम का महत्व नहीं बताया गया होगा।
(ङ) बचपन से माता पिता ने उनमें काम की आदत नहीं डाली|
(च) बच्चों की मानसिकता होगी कि समृद्ध परिवार में काम करना उनकी शान के खिलाफ है।
बच्चों को ठीक ढंग से रहने के लिए मैं निम्नलिखित सुझाव दूँगा:
(क) बच्चों को शुरुआत से छोटे-छोटे काम करने के लिए आदत डालें। उनके साथ-साथ खुद भी काम करें। आपको देखकर वो भी प्रेरित होंगे।
(ख) बच्चों को शारीरिक श्रम के फायदों के बारे में समझाएं।
(ग) कोशिश करें बच्चों को सिर्फ नौकर के भरोसे न छोड़ें। घर में कोई बुजुर्ग नहीं है तो खुद जितना समय हो सके उन्हें दें।
(घ) बच्चों महापुरुषों की जीवनियां एवं उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रसंग सुनाकर काम के महत्त्व के बारे में समझाएं|