कहानी में 'मोटे-मोटे किस काम के हैं' ? किन के बारे में और क्यों कहा गया ?
Answers
Answered by
208
उत्तर :
कहानी में ‘मोटे मोटे किस काम के हैं’ घर के आराम प्रिय बच्चों के लिए प्रयुक्त किया गया है जो घर का कोई भी काम नहीं करते स्वयं उठकर पानी तक भी नहीं पी सकते। परिवार के बड़े सदस्यों को लगता था कि यह बच्चे कोई काम नहीं करते दिनभर खा-पीकर पड़े रहते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
कहानी में ‘मोटे मोटे किस काम के हैं’ घर के आराम प्रिय बच्चों के लिए प्रयुक्त किया गया है जो घर का कोई भी काम नहीं करते स्वयं उठकर पानी तक भी नहीं पी सकते। परिवार के बड़े सदस्यों को लगता था कि यह बच्चे कोई काम नहीं करते दिनभर खा-पीकर पड़े रहते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
44
Explanation:
कहानी में 'मोटे-मोटे किस काम के हैं' बच्चों के बारे में कहा गया है क्योंकि वे घर में अपने माता-पिता के कामकाज में जरा सी भी मदद नहीं करते थे तथा दिन भर सारा समय खेलने में निकाल देते थे। इस तरह से ये कामचोर हो गए थे। उनके पिताजी ने फरमान जारी कर दिया की अब ये बच्चे काम करेंगे ना कि आराम।Jul 29, 2019
Similar questions