Hindi, asked by dubesanju00, 8 hours ago

कहानी में टिपटिपवा कौन था? तुम किस-किस को टिपटिपवा कहोगे?​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ कहानी में टिपटिपवा बारिश में झोपड़ी में टिप-टिप करते टपकने वाला पानी है।  

हम धोबी के लट्ठ को टिपटिपवा कह सकते हैं, क्योंकि धोबी के लट्ठ ने टिपटिपवा का काम के करके शेर को खूंटे से बाँध दिया था।

⏩ ‘टिपटिपवा’ कहानी में तेज मूसलाधार बारिश में बुढ़िया की झोपड़ी में टिपटिप करके पानी गिर रहा है। पानी के गिरने की टिपटिप आवाज में दादी पोते को कहानी सुना रही है। मूसलाधार बारिश से घबराकर झोपड़ी में छुप गया है। धोबी अपने गुम हुए गधे को ढूंढते हुए शेर को अपना गधा समझ कर खूंटे से बांध देता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions