Hindi, asked by mehtabali1533, 10 hours ago

कहानी पूरा करें ,एक साधु नदी स्नान कर रहा था,नदी में एक अधमरा हिरण बहता जा रहा था साधु ने देखा उसके मन में दया आ गई उसने उसे पानी से बाहर निकाला , उस हिरण को साधु अपने कुटिया में लाया सेवा

Answers

Answered by sanjusidar9584
4

Explanation:

एक शादी नदी में स्नान कर रहा था नदी में एक अधमरा हिरण बहता जा रहा था साधु ने देखा उसके मन में दया आ गई उसने उसे पानी से बाहर निकाला उस हिरण को साधु अपनी कुटिया में लाया सेवा सशस्त्र की

Answered by franktheruler
3

कहानी को निम्न प्रकार से पूर्ण किया गया है

एक साधु एक नदी के किनारे कुटिया में रहता था। नित्य प्रात काल नदी में स्नान करके अपनी भक्ति में लग जाता था।

एक दिन जब वह स्नान कर रहा था तब साधु ने देखा कि नदी में एक अधमरा हिरण बहता जा रहा है।

साधु को उस हिरण पर दया आयी। उसने हिरण को नदी से बाहर निकाला व अपनी कुटिया में ले आया। साधु ने उस हिरण की इतनी सेवा की कि दो तीन दिनों में वह दौड़ने लगा।

अब हिरण साधु के साथ ही रहने लगा। साधु के साथ उसे लगाव हो गया।

साधु अकेला था व शहर से दूर जंगल में रहता था इसलिए वह खाने पीने का सामान नहीं जुटा पाता था। जबसे हिरण आया था, वह साधु के लिए जंगल से फल व कंदमूल लाता था।

इस प्रकार हिरण साधु की सहायता करता था।

शीर्षक

इस कहानी का उचित शीर्षक होगा " दयालु साधु "।

सीख

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी किसी की अच्छाई व्यर्थ नहीं जाती।

Similar questions