कहानी प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
4/35 ,कौशल खंड
केशव नगर
कानपुर - 208007
8 सितम्बर 2017
विषय : अपने मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र
प्रिय मित्र पवन ,
प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था।
यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।
एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम्हारा मित्र
कृष्ण कुमार
Answer:
तुम सचमुच इस सम्मान की अधिकारिणी हो। ईश्वर ने तुम्हें प्रतिभा दी है तो तुमने मेहनत में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। प्रतिभा और साधना का यह सुफल तुम्हारे और हम सबके लिए गौरव की बात है। मैं तो यही कहूँगी-और आगे बढ़ो, और बढ़ो।
Explanation:
mark me as Brainlist