Hindi, asked by mitali9843, 5 hours ago

कहानी पढ़ाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Answers

Answered by sushree2033
1

Answer;

Explanation:

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य 12 बातें

१ – पढाई हमेशा कुर्सी–टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेटकर बिलकुल भी न पढ़े। क्योंकि लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग मॆ बिल्कुल भी याद नही रहता, बल्कि नींद आने लगती है ।

२ – पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे ।

३ – पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे , क्योंकि मोबाइल पढाई का शत्रु है।

४ – पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे।

५– कोई भी पाठ्य को कम से कम तीन बार जरुर पढ़े ।

६ – रटने की प्रवृति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें।

७ – शॉर्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय पाठ्यक्रम दोहराने मॆ काम आये।

८– पढ़े हुए पाठ्य पर अपने मित्रों के साथ विचार – विमर्श जरुर करें , क्योंकि ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।

९ – पुराने प्रश्नपत्रो के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिको को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें ।

१० – संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है , जबकि कब भोजन से पढने में मन नही

लगता है, और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है ।

११– चित्रों, मानचित्रों, ग्राफ , रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े। क्योंकि ये अधिक समय तक याद रहते है ।

१२– पढाई में कंप्यूटर या इन्टरनेट की मदद भी ले सकते है ।

नोट:- यदि आपके पास कोई प्रेरक कहानी या लेख हो तो हमॆ ई-मेल कीजिए, पसन्द आई तो हम उसे आपके नाम के साथ प्रकाशित करॆगॆ।

धन्यवाद

Similar questions