Hindi, asked by anilkrishna14360, 5 hours ago

कहानी रिट मुझे जल्दी से जवाब दो​

Attachments:

Answers

Answered by PrativaSarkar
0

Answer:

एक भूखा सियार था जो इधर- उधर भटक रहा था। पर कुछ न मिलने पर वो हारकर पेड़ के नीचे बैठ गया। कुछ देर बाद उसने देखा कि पेड़ पर एक कौए की चोंच में बोटी का टुकड़ा था। सियार ने तब एक तरकीब सोची। वह कौए के रुप- रंग की तारीफ करने लगा फिर सियार ने "पर तू है गुॅंगा" कहा। यह सुनकर कौए को गुस्सा आया और उसने कहा "तू गुॅंगा होगा, मैं नहीं" । यह कहते ही उसके मुंह से बोटी का टुकड़ा नीचे गिर गया। सियार का गटक जाना देखकर कौए को पछतावा हुआ और उसने अच्छा सबक सिख लिया।

Similar questions