कहानी शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है
Answers
ANSWER
(संज्ञा स्त्री.) अफसाना, कथा, आख्यान, आख्यायिका, उपाख्यान, किस्सा, गल्प, गाथा, दास्ताँ, फ़साना, स्टोरी, धारावाहिक, परिकथा, दंतकथा, कथानक, वृत्तांत।
HOPE IT HELPS YOU
Answer:
- ➨ कथा
- ➨ फ़साना
- ➨ किस्सा
- ➨ कथानक
- ➨ उपाख्यान
- ➨ वृत्तांत
- ➨ उपन्यास
- ➨ दास्ताँ
- ➨ अफसाना
- ➨ धारावाहिक
- ➨ व्याख्यान
- ➨ गाथा
_____________________________
✿ कहानी :-
➤ कहानी हिन्दी साहित्य में गद्य लेखन की एक विधा है। उन्नीसवीं सदी में गद्य साहित्य में एक नई विधा का विकास हुआ, जिसे 'कहानी' के नाम से जाना गया।
➤ कहानी जीवन के बोधात्मक, संवेदनात्मक क्षण पर आधारित होती है। जिसमें देश और जाति का कोई विशेष व्यवधान नहीं होता।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
✿ पर्यायवाची :-
➤पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ समान हो, अर्थात एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके। इसी कारण से इन्हें समानार्थी शब्दों के नाम से भी जाना जाता है।
✿उदाहरण:-
अटल- अविचल, अडिग, स्थिर, अचल।
अभिनंदन- स्वागत, सत्कार, आवभगत, अभिवादन।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
▬▬▬▬ ▬
✿निम्नलिखित शब्दों के पर्याय लिखिए −
ईमान , बदन, अंदाज़ा , बेचैनी ,गम, दर्ज़ा, ज़मीन, ज़माना, बरकत
https://brainly.in/question/4737129?