Hindi, asked by parmarpravesh00, 16 days ago

कहानी उपन्यास की अपेक्षा छोटी है सही विकल्प​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कहानी उपन्यास की अपेक्षा छोटी है सही विकल्प​ :

कहानी उपन्यास की अपेक्षा छोटी होती है।

कहानी साहित्य में गद्य विधा है, जिसके माध्यम से किसी एक निश्चित घटनाक्रम को केंद्र में रखकर उनको सही क्रम देकर इस रूप में प्रस्तुत किया जाता है कि पाठक के अंदर जिज्ञासा एवं रुचि उत्पन्न होती है।

व्याख्या :

कहानी एक दो या तीन पृष्ठ की हो सकती है। वही कहानी जब एक कई अध्यायों के रूप में पेश की जाती है तो वह उपन्यास बन जाती है। सरल शब्दों में एक बेहद लंबी कहानी उपन्यास का रूप ले लेती है। कोई कहानी जब पुस्तक बनने इतनी लंबी होती है तब वह कहानी उपन्यास बन जाती है।

Similar questions