Hindi, asked by divekarsankalp988, 7 months ago

कहाणी लेखन ( मन की) ​

Answers

Answered by sanjanakumari54
2

एक दिन एक किसान ने देखा कि उसके नए हंस ने एक सुनहरे रंग का अंडा दिया है। वह अंडा बहुत चमक रहा था। किसान ने अंडा उठा लिया। वह बहुत भारी भी था। उसे लगा कि किसी ने उसके साथ भद्दा मजाक किया है। फिर वह अंडे को लेकर अपनी पत्नी के पास गया। पत्नी अंडे को देखकर आश्चर्यचकित होती हुई बोली, “अरे, यह तो सोने का अंडा है, तुम्हें कहाँ से मिला?” प्रतिदिन सुबह अब किसान को एक सुनहरा अंडा मिलने लगा। अंडे बेचकर शीघ्र ही किसान दम्पत्ति धनवान हो गए। धन के साथ-साथ लालच ने भी आ घेरा।

धन के साथ-साथ लालच ने भी आ घेरा।एक दिन उसकी पत्नी ने कहा, “क्यों न हम हंस को मार दें हमें सारे अण्डे एक दिन में मिल जाएंगे।

धन के साथ-साथ लालच ने भी आ घेरा।एक दिन उसकी पत्नी ने कहा, “क्यों न हम हंस को मार दें हमें सारे अण्डे एक दिन में मिल जाएंगे।हम बहुत अमीर हो जाएंगे” किसान को पत्नी की बात सही लगी। उन्होंने हंस को मार डाला पर उन्हे अण्डे मिले ही नहीं।

धन के साथ-साथ लालच ने भी आ घेरा।एक दिन उसकी पत्नी ने कहा, “क्यों न हम हंस को मार दें हमें सारे अण्डे एक दिन में मिल जाएंगे।हम बहुत अमीर हो जाएंगे” किसान को पत्नी की बात सही लगी। उन्होंने हंस को मार डाला पर उन्हे अण्डे मिले ही नहीं।बेचारे हंस को भी मार डाला और कुछ हाथ भी न लगा। अब उनके पास पछताने के अलावा कोई चारा न था।

Please read the upper story..............

If you are satisfied than please mark me as brainliest..........

Answered by shubhamkh9560
2

Explanation:

निबंध लेखन का विषय 'वस्तु एवं सेवा कर: एक कर, एक बाजार और एक राष्ट्र है। इसके विजेता को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। लघु कथा शिक्षा एवं समाज से जुड़े किसी विषय पर लिखा जा सकता है।

Similar questions