Hindi, asked by PragyaTbia, 1 year ago

कहि रहीम संपति सगे, बनत बहुत बहु रीति।; विपति कसौटी जे कसे तेई साँचे मीत।।; इस दोहे में रहीम ने सच्चे मित्र की पहचान बताई है। इस दोहे से सुदामा चरित की समानता किस प्रकार दिखती है? लिखिए।; भाषा की बात;

Answers

Answered by sunil8690
18

इस तरह इस दोने में सुदामा चरित्र की व्याख्या दिखती है कि जब श्री कृष्ण भगवान के मित्र सुदामा की दशा अत्यंत दयनीय एवं वह गरीबी से ग्रस्त थे तब उनके भगवान श्री कृष्ण ने उनकी मदद की थी

Answered by rashmeetkaur2006
19

Answer:

plzz mark as brilliant

Explanation:

इस दोहे में रहीम दास जी यह बताना चाहते हैं कि चाहे किसी के पास भी कितनी भी संपत्ति हो लेकिन उसे अपनी रीति को नहीं भूलना चाहिए ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार श्री कृष्ण ने अपनी रीति रिवाज को ना बोलते हुए अपने प्रिय मित्र सुदामा को महल बना कर उनकी सहायता की ।

Similar questions