Hindi, asked by abhireks6, 7 months ago

कहने लगे "हमारे जीवन की रफ्तार बढ़ गई है। यहाँ कोई चलता नहीं, बल्कि दौड़ता है। कोई बोलता नहीं, बकता है। हम जब अकेले पड़ते हैं तब अपने आपसे लगातार बड़बड़ाते रहते हैं।----अमेरिका से हम प्रतिस्पर्धा करने लगे। एक महीने में पूरा होने वाला काम एक दिन में ही पूरा करने की कोशिश करने लगे। (1*5=5)
(क) जापान में मानसिक रोगों के मुख्य कारण क्या है?
(ख) चा - नो - यू क्या है?
(ग) पर्णकुटी कैसी बनी हुई थी?
(घ) चाजीन कौन था?
(ङ) लेखक को चाय पीने में कितनी देर लगी?

Answers

Answered by eshagwl
2

Answer:

कृपया पाठ का नाम अवश्य लिखिए ।

  1. पहले प्रश्न का उत्तर है , मानसिक रोग के कारण बताएँ हैं कि मनुष्य चलता नहीं दौड़ता है, बोलता नहीं बकता है, एक महीने का काम एक दिन में करना चाहता है, दिमाग हज़ार गुना अधिक गति से दौड़ता है। अत: तनाव बढ़ जाता है। मानसिक रोगों का प्रमुख कारण प्रतिस्पर्धा के कारण दिमाग का अनियंत्रित गति से कार्य करना है।
  2. दूसरे प्रश्न का उत्तर है , यह चाय पीने की एक विधि है जिसे जापानी चा-नो-यू कहते हैं।
  3. क्षमा करना मुझे इसके आगे आता नहीं ।

Similar questions