kahani harihar kaka andh bhakti aur thakurbari ke charitr ko ujagar karti he sauda haran spast kijiye
Answers
हरिहर काका कहानी हमारे समाज में व्याप्त अंधभक्ति का ठाकुरबारी के चरित्र की बुराई को उजागर करती है :
समाज में व्याप्त अंधभक्ति का ठाकुरबारी एक अंधविश्वास को उजागर करती है | जो कि लोगों को दोखा देकर उनसे पैसे मांगते है | लोगों को ठग कर पैसे खाते है | ऐसे लोग बिना मेहनत करके , लोगों के पैसों कमाते है | लोगों के मन अंदर शंका पैदा करते है , लोगों को डराते है , और उन्हें गलत काम करवाने के लिए मजबूर करते है |
हरिहर काका कहानी में ठाकुर जी का विशाल मंदिर था , जिसे गाँव के लोग ठाकुरबारी देवस्थान कहते थे। लोग ठाकुर जी से पुत्र की मन्नत मांगते, मुक़दमे में जीत, लड़की की शादी किसी अच्छे घर में हो जाए, लड़के को नौकरी मिल जाए आदि मन्नत माँगते थे। मन्नत पूरी होने पर लोग अपनी ख़ुशी से ठाकुरजी को रूपए, ज़ेवर, और अनाज चढ़ाया करते थे। जिसको बहुत अधिक ख़ुशी होती थी वह अपने खेत का छोटा-सा भाग ठाकुरजी के नाम कर देता था और यह एक तरह से प्रथा ही बन गई।