KAHANI LAKHAN
निम्नलिखित बिंदुओं की सहायता से एक उचित कहानी का निर्माण
कीजिए तथा उसके अंत में उसने मिलने वाली शिक्षा का उल्लेख
कीजिए:
क. जंगल का राजा शेर, सभी जानवरों को बारी-बारी से खाता
था, खरगोश की बारी, शेर के सामने जाने
में देरी की, शेर का गुस्सा, खरगोश का जवाब, दूसरे शेर ने
रोका, कुएँ तक ले आया, परछाई देखकर
शेर ने दहाड़ा, कुएँ में कूदा और मर गया
अथवा
Answers
Answered by
1
बहुत समय पहले की बात है। एक जंगल में एक शेर रहता था। उशीर बारी-बारी से विचारों को खाता था। एक बार एक खरगोश की बारी आई। खरगोश ने सोचा कि आज तो शेर को सबक सिखाना होगा। तू वह खरगोश शेर के पास देरी से पहुंचा, शेर को गुस्सा आ गया क्योंकि उसके पास तेरे से पूछा था। तो खरगोश ने शेर को कहा,"कि महाराज जंगल में एक और शेर आ गया है आपसे बहुत शक्तिशाली है और वह खुद को इस जंगल का राजा बता रहा है।"फिर वही बात सुनकर गुस्सा आ गया उसने कहा मुझे शेर के पास ले चलो। तो खरगोश शेर को कुएं के पास लेकर गया और उस कुएं में शेर की परछाई को दिखा कर कहा महाराज यही वह दूसरे शेर है। तो जैसे ही वह शेर उस कुए वाले शेर को मारने के लिए उस कुएं में कूदा तो वह मर गया।
इस प्रकार उस खरगोश ने अपनी और जंगल के सभी जानवरों की जान बचा ली।
please mark me as a brainlist
Similar questions