Hindi, asked by avirna3045, 4 months ago

Kahani lehan nadi ki kinare ek ped puri kahani chaiye

Answers

Answered by chavanrohini219
0

Answer:

पेड़ का इनकार

Explanation:

एक बड़ी सी नदी के किनारे कुछ पेड़ थे जिसकी टहनियों नदी के धारा के ऊपर तक भी फैला हुई थी।

एक दिन एक चिड़ियों का परिवार अपने लिए घोसले की तलाश मे भटकाते हुए उस नदी के किनारे पहुच गऐ।

चिड़ियों ने एक अच्छा सा पेड़ देखा और उसने पुछा,"हम सब काफी समय से अपने लिए वृक्ष तलाश रहे है,आपको देखकर हमें बड़ी प्रसन्नता हुई ,आपकी मजबुत शाखाओं पर हम एक अच्छा सा घोंसला बनाना चाहते है ताकि बरसात शुरू होने से पहले हम ख़ुद को सुरक्षित रख सकें । क्या हमे इसकी अनुमति देंगे? "

पेड़ ने उसकी बातों को सुनकर साफ़ इनकार कर दिया और बोला।

मैं तुम्हें इसकी अनुमति नहीं दे सकता...

जाओ कहीं और अपनी तलाश पुरी करों ।

चिड़ियों की पेड़ का इनकार बहुत बुरा लगा।वे उसे भला बुरा कह कर सामने ही एक दुसरे पेड़ के पास चली गयीं ।

उस पेड़ से भी उन्होने घोंसला बनाने की अनुमति मांगी।

इस बार पेड़ आसानी से तैयार हो गया और उन्हें खुशी खुशी वहां रहने की अनुमति दे दी ।

Similar questions