Kahani lekhan ek chhitrakar aa
ur sher
Answers
Answer:
एक समय की बात है । एक चित्रकार रहता है , वह प्रकृति प्रेमी रहता है । इसलिए उसने था ना कि वह एक जंगल में प्राकृतिक सौंदर्य का एक तस्वीर बनाएगा । इसके लिए वह पास के जंगल में गया । और वहां पर अपना पेंटिंग स्टैंड लगाकर कॉन्वेक्स लगाकर अपने सारे ब्रशस निकालकर कॉन्वेक्स पर पेंटिंग बनाने लगता है । तभी एक शेर आता है , चित्रकार शेर को देखकर पूरी तरह डर जाता है । लेकिन चित्रकार वहां हिम्मत से काम लेता है । तभी चित्रकार कहता है कि आपका भी चित्र बना दूं ? से चित्र बनवाने को तैयार हो जाता है । शेर आगे की और खड़ा हो जाता है । चित्रकार उसके सामने का चित्र बना देता है । और चित्रकार बोलता है कि अब आप का पीछे का चित्र बनाना है । कृपया पीछे की ओर घूम जाए । शेर पीछे की और घूम कर बैठ जाता है । तभी चित्रकारी इधर से नौ दो ग्यारह हो जाता है । मतलब भाग जाता है ।
इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि कितनी भी बुरी या डरावनी परिस्थिति आए हमें उसका सामना शांति से और अपनी सूझबूझ और अपनी बुद्धि से करनी चाहिए ।
mark me as the brainiest.
Explanation: