Kahani lekhan ladki...surya... Pustak...safalta... With title
Answers
आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर निम्न लिखित है ।
सफलता की चमक
ये कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसने अपनी सफलता का सूर्य आसमान में चमकाया है। इस लड़की का नाम लष्मी है और ये अपने परिवार के साथ एक गांव में रहती है इसका परिवार बहुत ही आर्थिक रूप से कमजोर है। इसलिए लष्मी को आठवीं कक्षा में अपनी पढाई छोड़नी पड़ी मगर वो पड़ने में बहुत होशियार थी और आगे पढ़ना चाहती थी । पर पैसो की कमी के आभाव से उसको पढाई छूट गयी लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और आगे पढ़ने के लिए काम करके पैसे कामना उचित समझा और घरो में काम करने लगी।
फिर कुछ पैसे जोड़ कर आगे की पढाई शुरू की और अपनी बारवीं की पढाई पूरी होने के बाद उसने साहित्य में आगे की पढाई शुरू की और एक महान लेखक के रूप मं उभर कर आयी ।उसने बहुत साड़ी मशहूर किताबे लिखी जो की दुनियाभर में मशहूर हुयी उसके गांव का नाम अभ उसके नाम से जाना जाने लगा। उसने साबित कर दिया की अपनी लगन और मेहनत कोई भी इंसान अपनी किस्मत खुद लिख सकता है और अपने किस्मत का सूर्य चमका सकता है ।