Hindi, asked by shabana529, 1 year ago

Kahani lekhan
Mobile...Ladka...Gav...Safar
With Title and Moral...
In Hindi...
Plzzzz

Answers

Answered by AbsorbingMan
205

                                       दीपक का मोबाइल  

एक बार की बात है ढोल गांव का लड़का दीपक गांव से शहर रेल गाड़ी से सफर करके अपनी आगे के पढाई करने के लिए जा रहा था और उसके पिता जी ने उसको एक मोबाइल फ़ोन भी लेकर दिया ताकि वो वह रहते समय उनसे (अपने परिवार के सदस्यों से) मोबाइल फ़ोन के जरिये बिना किसी परेशानी से बात भी कर लिया करे ।दीपक अपने नए फ़ोन की वजह से बहुत खुश था क्यूंकि उसमे बहुत सारी आधुनिक तकनीके थी और वो लगातार उसी पर कुछ ना कुछ कर रहा था।

सफर लम्बा था उसी बीच उसको पेशाब करने के लिए टॉयलेट जाना पड़ा । मगर वो अपने नए फ़ोन को ये सोच कर अपने बैग में छोड़ गया की फ़ोन टॉयलेट में गिर न जाए या फिर गन्दा न हो जाए पर जब वो वापिस आया उसने पाया की उसके बैग बाकी सारा सामान तोह वैसे ही पड़ा है पर उसका फ़ोन गायब है।वो जल्दी समझ गया की उसका फ़ोन किसी ने चुरा लिया।

नैतिक:- समझदार इंसान कभी मार नहीं खाता।

Similar questions