Hindi, asked by eswarchaitanya7544, 11 months ago

Kahani lekhan on anubhav mahan guru hai

Answers

Answered by Hansika4871
7

किसी भी चीज के बारे में अगर आपको कुछ पता हो तो उसे अनुभव कहते है अथवा अगर आप कोई काम में माहिर हो, तो भी उसे अच्छा अनुभव कहा जाता है । अनुभव को इंग्लिश में एक्सपीरिएंस भी कहा जाता है। अनुभव बहोत श्रेष्ठ है और इसी लिए उसे गुरु भी कहा जाता है।

उदर्नार्थ: अगर आप अच्छा शिक्षण लेके ( इंजीनियरिंग, डॉक्टर) बाहर के दुनिया में पहली बार कदम रख रहे हो तो बड़े पगार की अपेक्षा न करते हुए, छोटे छोटे कामो से अपना अनुभव बढ़ाना चाहिए, उसी के बाद ही आपके जीवन में बड़ा कोई काम आपको मिलेगा। अनुभव आदमी को बहोत कुछ सिखाता है अथवा उसे ज्ञान प्राप्त कराता है। इसी लिए अनुभव किसी महान गुरु से कम नहीं।

Similar questions