Kahani lekhan topic- garibi ek abhishap
Answers
Answer:
गरीबी हमारे समाज पर एक कलंक है यह कहना गलत नहीं होगा। संसार में ऐसा कोई देश नहीं होगा जो इस अभिशाप से बिल्कुल मुक्त हो। गरीबी का अर्थ ऐसे आदमी से है जो अपनी रोजी -रोटी और रहने के लिए घर नहीं जुटा पाता ऐसे लोग गरीबी की श्रेणी में आते हैं।
गरीब लोग चाहकर भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ होते हैं जिस कारण उन्हें मजबूर होकर अपने बच्चों को अपने साथ काम पर लगाना पड़ता है जिस वजय से बाल मजदूरी को बढ़ावा मिलता है। भारत में अनाज के भंडार भरे पड़े रहते हैं जिस कारण रोजाना लाखों लोग भूखे पेट सोने के लिए मजबूर हैं काम के अभाव तथा कमाई अत्यंत कम होने के कारण भी इनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
Causes of Poverty in India essay –
भारत में तो गरीबी की समस्या दिनभर दिन बढ़ती जा रही है इसकी मुख्य वजय भारत की बढ़ती हुई जनसंख्या है जिस कारण लोगों को रहने के लिए जगह की समस्या पैदा हो रही है और पृथ्वी के संसाधन भी कम हो रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है।
भारत में ज्यादातर जनसख्या अनपढ़ों की है जिसकी मुख्य वजय है बेरोजगारी जिस कारण गरीबी को बढ़ावा मिल रहा है अनपढ़ लोग ऐसा कार्य करने में असमर्थ होते हैं जिससे वह अपना अच्छा जीवन जी सकें।
गरीबी की अगली सबसे बड़ी वजय है बढ़ता हुआ भ्रस्टाचार है सरकार द्वारा जो मुहीम चलाई जाती है चाहे वह गरीबों के काम के लिए हो जा फिरउनकी शिक्षा से सबंधित हो इनयोजनाओं पर लगने वाले पैसों को गरीबों तक पहुंचने से पूर्व ही उन्हें हजम कर लिया जाता है।
समाधान :
शिक्षा सभी रोगों की दवा है शिक्षा के द्वारा बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जा सकता है।
सरकार को ज्यादा से ज्यादा उद्द्योगीकरण को बढ़ावा देना चाहिए ता जो लोगों को रोजगार मिल सकें।
गरीबी को खत्म करने के लिए भ्रस्टाचार को खत्म करना बहुत जरूरी है।
दोस्तों गरीबी किसी एक इंसान की समस्या नहीं है बल्कि ये पूरे राष्ट्र की समस्या है सरकार द्वारा गरीबी को खत्म करने के लिए कई प्रभावशाली कदम उठाये गए हालांकि इनमें से कोई भी कारगर साबित नहीं हुआ यदि गरीबी को हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इससे देश के लिए बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।
Explanation: