Kahani likhe (200-250) tak .Topic- Raat ke lagbhag 2:00 baj rahe the , Log mithi nind me the, mai bhi , ki aachanak pass ke makan se aati chikho ne meri nind uda di.
Answers
में उस धंडी के मौसम में कंबल के अंदर ठंडी ठंडी हवाओं से बचे हुए आरामपूर्वक शान्ति भरे उस माहौल में सो रही थी । आज में रोज़ के मुकाबले सब के सोने से पहले ही सोने चले गई थी । रात के करीब 2 बज रहे थे सब मीठी नींद में सो रहे थे और मेरा भी शान्ति से भरे नींद को छोड़ने का बिल्कुल भी मन नहीं था परन्तु अचानक कहीं से किसी के चिकने- चिलाने की आवाज मेरे कानो में पड़ी। पहले मुझे लगा की वह मेरा भ्रम होगा परंतु वह आवाज बार बार मेरे नींद में रूकावट दाल रही थी।मैं अपने नींद मे रुकावट डालते हुए आखिरकार मेहनत करके उठ ही गई , और जा कर देखने की खोशिस की ,की वह आवाज आखिर आ कहा से रही थी, तो मेने पाया की वह आवाज हमारे पास के है एक घर से आ रही थी। जब मेने अपने कमरे के बाहर जा कर देखा तो पाया कि वह आवाज के कारण आधा मोहला जाग गया था। कुछ देर बाद असल मामला मुझे पता चल ही गया कि पास के घर में पति और पत्नी के बीच लड़ाई हो रही थी ।मेने भगवान को मन ही मन सब जल्दी ही ठीक करने के लिए निवेदन किया ।थोड़ी ही देर बाद सब के समझने के बाद वह समझ गए और शांत हो गए।
मेने भगवान का धन्यवाद किया और फिर से मेरी मीठी-मीठी नींद मैं खोने चले गई।
Thanks ,
hope it helped you
Plz mark it as brainliest