kahani murkh gadariya
Answers
Answered by
6
Answer:
what is your question ?????
and if it is your question then complete it...
Answered by
16
Answer:
एक गांव में एक चरवाहा रहता था और वह अपने बकरियों को गांव के ही समीप वाले जंगल में चराता था.एक बार उस चरावाहे ने गांव वालो से मजे लेने की सोची और वह जोर से चिल्लाया- भेड़िया आया, बचाओ-बचाओ, भेड़िया आया.
उसकी यह आवाज सुनकर गांव वाले दौड़ के उसके पास गये और बोले- कहाँ है भेड़िया तो उस चरवाहे ने गांव वालो से झूठ बोला की भेड़िया अभी आया था अब वह चले गया. गांव वाले उसकी बात सुनकर चले गये.
दुसरे दिन वह चरवाहा फिर चिल्लाया की कोई बचाओ भेड़िया आया तो गांव वाले यह सब सच मानकर जंगल की ओर दौड़े लेकिन उनको आज भी भेड़िया कही नजर नहीं आया और वे वापस चले आये.
एक हफ्ते बाद उस चरवाहे ने फिर वही करा और नतीजा वही रहा तो गांव वाले समझ गये की यह झूठ बोलता है और हमें यूं ही परेशान करता है.
किन्तु कुछ दिनों बाद जंगल में सच में दो भेड़िये आ गये तो वह चरवाहा अपने बकरियों को भेडियो से बचाने के लिए गांव वालो से मदद मांगने लगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा-बचाओ-बचाओ. कोई मेरी बकरियों को बचाओ भेड़िया आ गया, कोई उसकी मदद करो,बचाओ-बचाओ.
जब उसकी चिल्लाने की आवाज गांव वालो ने सुनी तो वे सब लोग इकटठा हो गये लेकिन उसकी मदद के लिए आज कोई भी नहीं आया क्योंकि गांव वालो को लगा की यह रोज की तरह आज भी हमें परेशान कर रहा है और झूठ बोल रहा है.इसलिए वे लोग उसकी मदद के लिए आज नहीं गये.
जब उसकी मदद की लिए कोई नहीं आया तो उसके बकरियों को भेडियो ने मार डाला और वह अपनी बकरियों को बचाने में असफल रहा.
Similar questions