कहरी समांतर चतुर्भुज नहीं है इनमें से कौन सी समांतर चतुर्भुज नहीं है बताओ 1 पॉइंट 2
Answers
Step-by-step explanation:
एक चतुर्भुज के कोणों का योग 360º होता है।
एक समांतर चतुर्भुज का विकर्ण उसे दो सर्वांगसम त्रिभुजों में विभाजित करता है।
एक समांतर चतुर्भुज में,
(i) सम्मुख कोण बराबर होते हैं।
(ii) सम्मुख भुजाएं बराबर होती हैं।
(iii) विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं।
कोई चतुर्भुज एक समांतर चतुर्भुज होता है, यदि
(i) उसके सम्मुख कोण बराबर हों
(ii) उसकी सम्मुख भुजाएं बराबर हों
(iii) उसके विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करें
(iv) सम्मुख भुजाओं का एक युग्म बराबर हो और समांतर हो।
एक आयत के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं और बराबर होते हैं और इसका विलोम भी।
एक समचतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करते हैं और इसका विलोम भी।
एक वर्ग के विकर्ण परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करते हैं और बराबर होते हैं और इसका विलोम भी।
एक त्रिभुज की किन्हीं दो भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को मिलाने वाला रेखाखंड तीसरी भुजा के समांतर होता है तथा उसका आध होता है।
एक त्रिभुज की एक भुजा के मध्य-बिंदु से होकर, दूसरी भुजा के समांतर खींची गई रेखा तीसरी भुजा को समद्विभाजित करती है।
एक चतुर्भुज की भुजाओं के मध्य-बिंदु को, एक ही क्रम में, मिलाने पर प्राप्त चतुर्भुज एक समांतर चतुर्भुज होता है।
hope it helps u